कालपी

नकाबपोश बदमाशों ने गुल्लक से उड़ाई 4 लाख की नगदी

अमित गुप्ता

कालपी जालौन बुधवार की दोपहर को भीड़ भाड़ भरे चौराहे में स्थित मिनी बैंक में दो नकाबपोश युवकों ने गुल्लक तोड़ कर चार लाख रूपए की नगदी उड़ा कर रफूचक्कर हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच करने में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक आतिश उर्फ इमरान पुत्र सफी मोहम्मद निवासी मुहल्ला हैदरीपुरा कालपी की मिनी बैंक की सुसज्जित दुकान एटीएम नगर के फुल पावर चौराहे स्थित है। जहां पर रोजाना लाखों रुपए का लेन देन होता है। बुधवार की दोपहर को गुल्लक बंद करके इमरान 10 मिनट के लिए अपने निजी काम से टंरनन गंज बाजार चला गया। इसी दौरान मोटरसाइकिल से दो युवक दुकान के अंदर घुस गये। इमरान के मुताबिक मास्क तथा हेलमेट लगाए बदमाशों ने युवकों ने गुल्लक का लॉक पेशकश से तोड़ डाला तथा गुल्लक में रखें करीब ₹400000 लेकर बदमाश युवक हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल से रफूचक्कर हो गए। इमरान ने भागते हुए युवकों को देख लिया तथा गुल्लक से नगदी गायब होने पर हक्का बक्का रह गया। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज हरिराम सिंह दलबल सहित पहुंचे। तथा मौके का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

इंसेट

पुलिस सहायता केन्द्र घटना से 5 दूर कदम के असली फासले पर

कालपी जालौन

मिनी बैंक एटीएम दुकान से पुलिस सहायता केंद्र का फासला केवल 5 कदम दूर है। पुलिस की नाक के नीचे 4 लाख रुपए उड़ाने की घटना को लेकर बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दियो। भीड़ भाड़ भरे चौराहे से पुलिस की नाक के नीचे बदमाशों द्वारा की गई वारदात से नागरिकों तरह तरह की चल रही है।

Related Articles

Back to top button