ललितपुर

मड़ावरा में व्यापारियों की एसडीएम ने ली बैठक:

 

बैठक में बनी अतिक्रमण हटाने की रणनीति,स्वेच्छा से हटा लें, नहीं तो चलेगा बुल्डोजर

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर जिले के मड़ावरा थाना परिसर में उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पांडेय,तहसीलदार अभिमन्यु कुमार, एसएचओ प्रेमचन्द वर्मा ने व्यापारियों की बैठक कर कस्बे में पसरे अतिक्रमण को लेकर जल्द ही कस्बे से अतिक्रमण हटाए जाने की रणनीति बनाई गई। साथ ही कस्बे में अस्थाई बने बस स्टैंड पर लगने वाले जाम से निजात के लिए बसों के खड़े होने के लिए स्थान चिन्हित किए गए।
मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित हुई व्यापारियों की बैठक में उपजिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को लोग अपनी स्वेच्छा से हटा लें जिससे बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिल सके। सड़क के किनारे फैले अतिक्रमण से आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं भी हो रही हैं। बैठक के दौरान व्यापारियों से बातचीत करते हुए रणनीति बनी की सड़क की पटरी पर लगाने वाले दुकानदारों को पहले समझाया जायेगा इसके बाबजूद भी नहीं माने तो पुलिस प्रशासन सख्ती अपनाएगा और सड़क किनारे फैलाए अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी चलाई जाएगी। इसके अलावा व्यापारियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बसों के खड़े होने अलग होगी व्यवस्था-
मड़ावरा कस्बे में एक भी स्थाई बस स्टैंड नहीं होने के कारण सड़क किनारे बनाए गए अस्थाई बस स्टेंड पर एक साथ कई बसें खड़े होने से लगने वाले जाम से निजात के लिए प्रशासन जल्द ही अस्थाई व्यवस्था करने जा रहा है। जिसमें वर्तमान में बने बस स्टेंड पर केवल वहीं बसें खड़ी की जाएंगी जाने का समय सबसे पहले होगा। बाकी जिन बसों को घंटों खड़े रहना उन्हें रूट वाई रूट जल्द ही एक निश्चित जगह चिन्हित की जाएगी वह अपने नंबर का इंतजार उसी स्थान पर करेंगी।
इस दौरान तहसीलदार उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना,अजमेरी खान,राजेन्द्र कुमार जैन,शेरसिंह तोमर, सुमत मोदी,कैलाश साहू,नारायण सिंह सेंगर,डिंपल सिंघई,राहुल जैन, डोलू सोनी,लखन यादव,विजय सिंह सेंगर,प्रियंक सर्राफ,इमरान खान,कृष्णकुमार पांडेय,अभय प्रताप सिंह,जितेन्द्र पाल,सतीश नायक,माखनलाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button