कदौरा

मेधावी बच्चों को एक्टिव वेलफेयर ने किया सम्मानित

कदौरा (जालौन)। कस्बा स्तिथ न्यू गोल्डन पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह 22 मई रविवार को आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद जालौन की सामाजिक संस्था एक्टिव वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया प्राथमिक वर्ग के 5 वीं की जेहरा ने 93ः एवं जूनियर वर्ग 6वीं की हिरा ने 94ः अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉपर बने इस दौरान प्रत्येक कक्षा से तीन तीन मेधावियों समेत 31 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संस्था के इरफान अली, सदस्य सूफियान खान एवं न्यू गोल्डन स्कूल के प्रबंधक मो अहमद उर्फ बिट्टू सर के द्वारा दीप जलाकर किया गया। स्कूल के घोषित परीक्षाफल में प्ले ग्रुप से ऐनुल एल के जी से अलशिफा कक्षा एक से हसनैन दो से रिद्धि तीन से अयान चार से अभिलाषा पांच से जेहरा एवं 6वी से हिरा, 7 वीं से आर्य प्रताप, 8 वीं अपूर्वा टॉपर बने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इरफान अली प्रबंधक एक्टिव वेलफेयर सोसायटी ने कहा कि पुरस्कार की कीमत नहीं होती बल्कि इसके पीछे छुपा उद्देश्य अहम होता है। शिक्षा व्यक्ति की अनमोल पूंजी है जिसको कोई चुरा नहीं सकता। साथ ही संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम एजुकेशनल स्टेब्लिशमेंट के अन्तर्गत 30 गरीब बच्चों को इसी स्कूल के माध्यम से निशुल्क शिक्षित किया जा रहा है जोकि सराहनीय है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य रुकिय्या सुल्तान ने कहा कठिन परिश्रम का फल कभी व्यर्थ नहीं जाता है और यही विद्यार्थी जीवन की सफलता की कुंजी है। वहीं कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष लईक अहमद, ईशान खान, मो सैफ, असगर अली, रानी मैडम, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button