बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पत्नी के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी आंचल ने पुलिस को बताया कि उनके पति पवन कुमार आए दिन घर मंें झगड़ा करते रहते हैं। वह कुछ कहती है तो उसके साथ मारपीट करने लगते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह पति गाली, गलौज कर रहे थे। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।


