कदौरा (जालौन)। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बागी में हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी बड़ी शानो शौकत से पहाड़ी शाह बाबा का दो दिवशीय यानी 9 व 10 मई को उर्स का आगाज हो गया जिसमें पहले दिन गैर जनपद से आये मौलानाओ ने खिताब फरमाया,दी अकीकदमंदो को नसीहत,और दूसरे दिन (आज) कानपुर के मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज व मुम्बई के अदनान हुसैन,बीच होगा जबाबी कव्वाली का मुकाबला
बीती रात ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बागी स्तिथ पहाड़ी शाह बाबा का दो दिवशीय उर्स-ए-पाक का आगाज बड़े अकीदत व हर्षोल्लास के साथ हुआ हजरत पहाड़ी शाह बाबा के 31वें सालाना उर्स में बडी तादाद में जायरीनों ने शिरकत की इस दौरान जायरीनों ने आस्ताने की जियारत कर चादरपोशी की और अपनी मनन्तें व मुरादें मांगी,और जलसे का आगाज हुआ
फतेहपुर से आये मौलाना सज्जाद चिश्ती ने तकरीर के दौरान बयान करते हुये कहा कि इंसान का सबसे पहले यैसे लोगो ध्यान देना चाहिए जो परेशान है,जिनका कोई सहारा नही है उन लोगो की मदद कर उनका सहारा बनो भूखे को खाना खिलाओ यही तो इंसानियत है,और अपने माँ बाप की खूब सेवा करो तब जाकर आपका रब आपसे राजी होगा,ये तभी होगा जब आपका परिवार शिक्षित होगा इसलिये अपने अपने बच्चों को दीनी तालीम देने के साथ साथ दुनियाबी तालीम भी दे जिससे आगे चलकर लोगो की मदद के साथ साथ अपना व अपने देश का नाम रौशन कर सके
कार्यक्रम में दूर दराज से आये शायरों ने भी शिरकत की जिसमे फतेहपुर से आये शायर सद्दाम रजा ने अपनी नात तैबा में बुला लो,पढ़कर खूब वाह वाही लूटी,और कार्यक्रम के अंत मे मौलाना के साथ साथ अकीकदमंदो ने भी देश मे अमन चैन के लिये दुआ मांगी गई,और वहा मौजूद लोगों ने एक दुशरे को मिष्ठान खिलाकर मुबारक पेश की
इस दौरान,अशरफ अली,सैय्यद मजहर अली,सैय्यद सुजाअत अली,मौलाना सैय्यद रिफाकत अली,शायर रजब अली,सद्दाम रजा फतेहपुरी,शमशाद अली,इरशाद अली,कारी रहीस,मो समीर बेग,खजांची चाँद खान,आदि लोग मौजूद रहे