Uncategorized

तहसीलदार पर लगाया गाली गलौज व मारपीट का आरोप

जालौन (उरई)। कम्प्यूटर कक्ष में खतौनी लेने गये दो लोगों ने तहसीलदार पर लगाया गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप। पीड़ितों ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। तहसील कार्यालय में संचालित कम्प्यूटर कक्ष से किसानों की खतौनी बनाई जाती है। खतौनी की निर्धारित फीस 15 रूपये की जगह 20 रूपये वसूले जाते हैं। इसको लेकर अक्सर कर्मचारियों व किसानों में विवाद होता रहता है। मंगलवार को अपरान्ह अधिवक्ता मानवेन्द्र सिंह परिहार का कर्मचारी राघवेन्द्र सिंह व लक्ष्मीकांत कम्प्यूटर कक्ष में खतौनी लेने गये थे। इसी दौरान वहां तहसीलदार नरेंद्र सिंह आ गये तथा कम्प्यूटर कक्ष में अंदर इन लोगों को देखकर नाराज हो गये तथा डांट-फटकार कर भगा दिया। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी है। तहसीलदार द्वारा 2 लोगों के साथ मारपीट की खबर चर्चा का विषय बन गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी अधिवक्ता को दी तो अधिवक्ता ने इसकी लिखित शिकायत नवीन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से की। तहसीलदार नरेन्द्र सिंह ने बताया कि ये 2 लोग खिड़की की जगह आपरेटर के पास बैठ कर कोई काम करा रहे थे। अंदर बैठने को लेकर उन्हें कमरा से बाहर निकाला है। मारपीट का मामला निराधार है

Related Articles

Back to top button