Uncategorized

आपको अपने अधिकारों की जानकारी होना अति आवश्यक: तहसीलदार

जालौन(उरई)।यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समाधान होता है। आवश्यकता इस बात की है कि उसकी जानकारी हमें होनी चाहिए, अगर आपको अपने अधिकारों की जानकारी होगी तो आप उसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं। यह बात तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में ग्राम सिकरी राजा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने कही। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरी राजा में तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में तहसीलदार नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय में किया गया। जिसमें तहसीलदार ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य गरीबों, आर्थिक रुप से कमजोर व महिलाओं की मुफ्त कानूनी मदद करना है। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से समय समय पर साक्षरता शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जाता है। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि यदि किसी के पास अपने मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता न उपलब्ध हो तो आपको निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है। वैवाहिक विवादों से संबंधित मामलों को सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित कराने के बारे में बताया। बताया कि समान पारिश्रमिक अधिनियम के अनुसार अगर बात वेतन या मजदूरी की हो तो लिंग के आधार पर किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान आलोक कुमार वर्मा, लेखपाल विश्वजीत सिंह यादव, महेशचंद्र, नीता निरंजन, अरविंद कुमार व्यास, मोहित मिश्रा बाबूजी, रामकृपाल, रामबाबू सिंह, अमित कुमार राजावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button