कदौरा

बिडीओ ने खुटमिली में पानी की किल्लत को लेकर भिजवायें पानी के टैंकर

कदौरा (जालौन)। विकास खन्ड के ग्राम पंचायत खुटमिली में बीते कई वर्ष से गर्मियों में पानी की किल्लत को देखते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा टैंकर के जरिए परेशान लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया गया ।उक्त गांव में पानी की टंकी न होने कारण लोगों को पेयजल की समस्या बनी हुई है जिसमें सरकारी हैंडपंप वह कुएं ही जल का प्रमुख साधन है जिसमें पानी का वाटर लेवल नीचे होने के कारण सरकारी हैंडपंप पानी छोड़ देते हैं । वही बीडीओ ब्रजकिशोर द्वारा ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए एक बैठक के जरिए पूर्व में ही सम्बन्धित प्रधान सचिवों को निर्देशित किया था । सम्बंधित ग्राम पंचायत अधिकारी जगत नारायण द्वारा सक्रियता के साथ गांव का सर्वे करते हुए देखा कि एक वार्ड में 50 घरों के बीच एक ही हैंडपंप का सहारा है जिसमें सुबह से पानी भरने के लिए लाइन लगी रहती है । जिससे तत्काल उस वार्ड में पानी का टैंकर भिजवाया गया जिससे जलापूर्ति हो सकें । कहा कि ग्राम पंचायत में शासन की योजना से तत्काल टंकी का निर्माण होना है जिससे लाइन बिछाने का कार्य जारी है एवं शीघ्र ही घर-घर जल योजना के तहत लोगों को कनेक्शन जल देकर पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त ग्राम पंचायत में प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में पानी की मुसीबत हो जाती है एवं कुएं हैंडपंप काफी हद तक खारा पानी आने से उपयोगी भी नहीं है एवं जल स्तर भी कम होने के कारण संसाधन भी खराब हो जाते हैं फिलहाल काफी हद तक लोगों ने अपने घरों में समर आदि संसाधन जुटाने में समस्या कम हुई है।लेकिन कुछ वार्ड में आज भी पेयजल की मशक्कत रहती है

Related Articles

Back to top button