अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। चित्रकूट जनपद में तैनात ललितपुर निवासी एक पुलिस कर्मी की सुबह हार्ट अटैक में मौत हो गई। वह अपनी बहिन की शादी कराने घर आया था,2मई को बहिन की शादी थी। बताया गया है कि थाना नाराहट निवासी के ग्राम कलोथरा निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र रामेश्वर पटेल की नियुक्ति 2 साल पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही में पद पर हुई थी। अभी वह चित्रकूट में तैनात थे। एक साल पहले ही शादी हुई थी। अब अपनी बहिन की शादी को धूमधाम से करना चाहते थे। दिन-रात एक किये थे, कार्ड लगाना और रिश्तेदारों को ले आने में व्यस्त थे।शुक्रवार की सुबह जब वह सोकर उठ कर घर के बाहर खड़ा था।उसी दौरान वह चक्कर खा कर गिर गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।