Uncategorized

युवती के साथ दुराचार करने पर मुकदमा दर्ज,आरोपी चाचा गिरफ्तार

कालपी(जालौन)। रिश्ते को शर्मसार तथा कलंकित करने का मामला कालपी में प्रकाश में आया है।पीड़ित भतीजी ने चाचा के खिलाफ दुराचार करने का आरोप लगाने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा कालपी के मोहल्ला राम चबूतरा में अपने पिता तथा परिवार के साथ 29 वर्षीया महिला रहती है। आरोपों के अनुसार महिला के साथ मोहल्ले का ही आरोपी चाचा करीब एक साल से बलात्कार की घटना को अंजाम देता रहा है। इतना ही नहीं पड़ोस के कदौरा क्षेत्र के एक ग्राम मैं रिश्तेदारी मे ले जाकर आरोपी के द्वारा महिला के साथ दुराचार करने की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को पीड़िता ने अपने घर वालों को बताई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक बलवंत पुत्र करोढ़े निवासी मोहल्ला राम चबूतरा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले को प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने संज्ञान में लेकर गंभीरता दिखाई तथा आरोपी युवक को पुलिस ने कालपी नगर के आलमपुर बाईपास तिराहे में घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। महिला पुलिस ने पीड़ित महिला का शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्सा परीक्षण कराया। पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज कराने तथा आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button