सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार उ0प्र0 विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र हेतु जनपद जालौन में 09 अप्रैल 2022 को प्रातः 08.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक मतदान निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग के पत्र सं0 46498-1 दिनांक 14 फरवरी 1998 के द्वारा मतदान स्थल के 100 मीटर के दायरे में सेल फोन, वायरलेस आदि का प्रयोग निषिद्व करने के निर्देश दिए गये है। अतः जनसामान्य को सूचित किया गया कि जनपद अवस्थित कुल 13 मतदेय स्थलों पर मतदान सम्पन्न होगा निम्न मतदेय स्थल के 100 मीटर के दायरे में सेल फोन, वायरलेस विकास खण्ड कार्यालय रामपुरा, विकास खण्ड कार्यालय कुठौंद, विकास खण्ड कार्यालय माधौगढ़, विकास खण्ड कार्यालय जालौन, विकास खण्ड कार्यालय महेवा, नगर पालिका परिषद कार्यालय कालपी, विकास खण्ड कार्यालय कदौरा, जिला पंचायत कार्यालय जालौन स्थान उरई, विकास खण्ड कार्यालय डकोर, प्राईमरी स्कूल एट थाने के पास, विकास खण्ड कार्यालय कोंच , विकास खण्ड कार्यालय नदीगांव, श्री कृष्ण इण्टर कालेज पिरौना आदि में प्रयोग न करें।