माधौगढ़

अवैध तरीके से बनाई मस्जिद, ग्रामीणों की आपत्ति पर प्रशासन ने रुकवाई

माधौगढ़ (जालौन)। रामपुर ब्लाक के धूता गांव में एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण करा दिया गया। जिसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही उस पर आपत्ति उठने लगी तो मामला राजस्व विभाग तक पहुंचा। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मस्जिद को रुकवा कर तत्काल जांच के आदेश दिए। मामला धूता गांव में 6 महीने पहले भी सलीम खान पुत्र मुन्नू खान ने मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई और ग्राम प्रधान गुड्डी देवी व उनके प्रतिनिधि साहब सिंह ने पुरजोर विरोध किया। जिसके बाद सलीम ने शपथ पत्र देकर कोई भी धार्मिक स्थल के नाम पर निर्माण न कराने का वादा किया। लेकिन इस बीच चुपचाप तरीके से गुजरात के कारीगरों ने घर बनाने की आड़ में उसे मस्जिद का आकार दे दिया। जैसे ही गांव वालों को मामला पता चला तो प्रकरण की शिकायत की गई। मौके पर लेखपाल दीपक कुमार ने पहुंचकर देखा तो मामला सही पाया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जिस जगह यह निर्माण है,वह भी अवैध है। पूरे मामले पर एसडीएम पुष्कर नाथ चैधरी ने कहा मामला जैसे ही संज्ञान में आया,तत्काल कार्यवाही के लिए आदेश दिया गया है।
फोटो परिचय– निर्माणाधीन मस्जिद

Related Articles

Back to top button