Uncategorized

उरई में दिनदहाड़े दुकान से पचास हजार लूटकर भागा बदमाश

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। जिला मुख्यालय उरई के अति व्यस्त घंटाघर चैराहे के समीप जनरल स्टोर की दुकान पर झाडू़ खरीदने आये युवक ने गुल्लक से 50 हजार लूटकर भागने में सफल रहा। जबकि घटना के सामने ही पुलिस पिकेट का पहरा था।
घंटाघर चैराहे पर उरई के पटेल नगर निवासी कैलाश गुप्ता पुत्र रामसेवक जनरल स्टोर की दुकान खोले है। वह 50 हजार रुपये बैंक से निकालकर लाये थे और गुल्लक में रख दिए। इसी दौरान एक बदमाश झाड़ू खरीदने आया। इस दौरान बदमाश ने कैलाश को चकमा देने के लिए 80 रुपये नीचे गिरा दिए और जब दुकानदार झुककर रुपये उठाने लगे इसी का फायदा उठाकर गुल्लक में रखे 50 हजार रुपये उठाकर भाग गया। जब बदमाश को पकड़ने के लिए दुकानदार आबाज लगा रहे थे वहीं पचास मीटर दूरी पर खड़ी पुलिस तमाशा देख रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, सीओ विजय आनंद, कोतवाल शिवकुुमार सिंह राठौर मौके पर पहुंचे हालांकि भाग रहे बदमाश की फोटो सीसीटीबी कैमरे में कैद हो गयी जिसके आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।
फोटो परिचय—
घटना की जानकारी लेते एएसपी, सीओ विजय।

Related Articles

Back to top button