कदौरा जालौन शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज नगर की शाही जामा मस्जिद व गढ़ी वाली मस्जिद में शांतिपूर्वक अदा की गयी इस दौरान हजारों हाथ देश में शांति व अमन चैन को लेकर उठे नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर अलविदा जुमे की मुबारकबाद दी कुछ ने तो अभी से ईद की मुबारकबाद भी दे दी,अलविदा जुमे की नमाज शाही पेस इमाम रहीस खान साहब ने पढ़ाई और देश के लिये अमन चैन के लिये दुआ मांगी
रमजान के आखिरी जुमे को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला बहुत से लोग अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे मस्जिद व मदरसों की कमेटियों को जुमे की नमाज में भीड़ होने का अंदेशा था, इसलिए कमेटियों ने अपने स्तर पर प्रबंध् किए थे नमाज अदा करने के बाद लोगों ने खुदा की बारगाह में देश में अमन-शांति कायम रहने व अपने गुनाहों से तौबा के लिए दुआ मांगी कस्बे के मुस्लिम बाहुल्य आदि क्षेत्रों में सवेरे से ही काफी तैयारियां की गई यहां नमाज की तैयारियों में युवा, बुजुर्ग व बच्चे जुटे रहे मस्जिदों में भी साफ-सफाई सवेरे से ही करा दी गयी थी कस्बा व क्षेत्र के इलाकों में पूरी तरह से ईद जैसा वातावरण नजर आया नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से चाक चौबंद प्रबंध किये गये थे। ताकि किसी प्रकार की असुविधा नमाजियों को न हो
अलविदा जुमे की नमाज पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध एवं उचित साफ-सफाई व्यवस्था आदि के बीच हुई। जुमे की नमाज के कारण सभी मस्जिदों के आसपास सफाई व कली का छिड़काव कराया गया। वहीं मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में थाना अध्यक्ष उमाकान्त ओझा अपने दल बल के साथ मौजूद रहे , नमाज के वक्त मस्जिदों के करीब से रूट डायवर्ट करा दिया गया। ताकि नमाजियो को किसी प्रकार की असुविधा ना हो