Uncategorized

इमलौरी में महायज्ञ, भागवतकथा,प्रवचन व रामलीला का हुआ समापन

विशाल भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

कोंच(जालौन)। कोंच विकास खंड के ग्राम इमलौरी में स्थित बड़ी माता मंदिर स्थल पर चल रहे महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा,प्रवचन व रामलीला जैसे धार्मिक आयोजन में
गुरुवार की रात क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन सम्मिलित हुए।
विधायक ने रंगमंच पर विद्वतजनों द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच रामलीला का फीता काटकर शुभारंभ किया और राम सहित रामलीला के अन्य पात्रों की आरती उतार कर आशीर्वाद लिया।वहीं उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रामलीला मंचन मात्र नहीं है बलिक मनुष्य के जीवन को जीने का मूल आधार ही रामलीला है।उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता के जीवन का अनुसरण कर हम सभी अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में ही भव्य रामलला मंदिर का निर्माण अयोध्या में किया जा रहा है और प्रदेश में रामराज का माहौल बनने लगा है।इससे पूर्व आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने विधायक का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही,वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा,प्रधान लौना पीपी पटेल, विकास पटेल धनौरा,भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री सोनू पटेल बोहरा, राकेश धनौरा, रामलला पटेल, मिस्टर ऊमरी, लालजी चाँदनी, नरायन सिंह,अबधेश पटेल, जितेंद्र कैलिया, हरीमोहन निरंजन कैलिया,मनोज खमेले, भानू पटेल, राजाबाबू किशुनपुरा,ठाकुर ध्यान सिंह, कुंवर परैथा,ऋतिक खरे गंथरा,हरिओम भदारी, देवेश पटेल बस्ती,अमर सिंह इमलौरी आदि मौजूद रहे। संचालन राजकुमार फुलेला ने किया।

Related Articles

Back to top button