Uncategorized

रिश्तेदारी में आई किशोरी खो जाने के बाद पुलिस ने 2 घंटे में किया बरामद

जालौन(उरई)। रिश्तेदारी में आई किशोरी मोहल्ले में खो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद बच्ची को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनापुरा निवासी चरण सिंह अपनी रिश्तेदारी में आए थे। सुबह लगभग 10 बजे उनकी पुत्री रिंकी (6) घर के बाहर खेल रही थी। अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए वह दूर निकल गई और रास्ता भूलकर कहीं और निकल गई। काफी देर तक जब बच्ची वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई। लगभग दो घंटे की तलाश के बाद पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला चिमनदुबे में एक बच्ची रोती हुई घूम रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले आई और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। बच्ची को पाकर पिता के चेहरे पर खुशी झलक उठी।

Related Articles

Back to top button