कोंच(जालौन)। पिछले जुमों की नमाज के दौरान भड़की हिंसा और अराजकता से सबक लेकर अभी भी प्रशासन खासी ऐहतियात बरत रहा है। शुक्रवार को भी जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपट सके इसको लेकर मगर की कमोवेश सभी मस्जिदों व इबादतगाहों पर प्रशासन की कड़ी नजर रही, चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। यहां तक कि पिछली बार की तरह राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी निगरानी पर लगाया गया था जिसके चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई।
जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को पूरा प्रशासन एकदम अलर्ट पर रहा। हालांकि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही काफी सतर्क था। गुरुवार की देर शाम बॉडी प्रोटेक्टर के साथ अधिकारियों ने रूट मार्च कर खुराफातियों को पहले ही कड़ा संदेश दे दिया था, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन नहीं चाहता था कि कहीं भी चूक की गुंजाइश बच रहे। शुक्रवार को नगर की सभी मस्जिदों व इबादतगाहों पर अधिकारियों की कड़ी नजर रही और उनके बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इतना ही नहीं, कोतवाली के अलावा जिले के अन्य थानों तथा लाइन से तमाम थानेदारों व पुलिस फोर्स को कोंच भेजा गया था। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शैलेंद्रकुमार वाजपेयी, कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, दरोगा खेमचंद्र, सर्वेशकुमार, आरके सिंह, लेखपाल सदर अखिलेश कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे। उधर, नदीगांव में भी शुक्रवार को जामा मस्जिद पर कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच हाफिज मोहम्मद जीशान हाशमी द्वारा जुमे की नमाज अदा कराई गई। प्रशिक्षु सीओध् थाना प्रभारी गौरव सिंह, दरोगा आलोक पाल, विनीत कुमार, प्रमलेश, महेंद्र, विश्वास कुमार, शील कुमार, अजीत आदि मौजूद रहे।