कोंच(जालौन)। कोंच कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट जैसी बड़ी कार्यवाही की है।
प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया कि गौकशी में संलिप्त रहने और इससे धार्मिक व साम्प्रदायिक उन्माद फैलने की आशंका जैसी लगातार सामने आ रहीं खबरों को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी के अनुमोदन पर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला आजाद नगर निवासी सगे भाई फरीद उर्फ लंगड़ा,गुलजार, तौहीद,कफील पुत्रगण भूरे,विनचुक उर्फ इसरार पुत्र सुलेमान मकरानी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।उक्त लोग गैंग बनाकर समाज विरोधी कृत्यों में संलिप्त हैं।