कोंच

आचार संहिता हटने के बाद पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 18 शिकायतें

0 एडीएम व एएसपी ने सुनी शिकायतें

कोंच(जालौन)। आचार संहिता समाप्ति के बाद शनिवार को आयोजित पहले संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम पूनम निगम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं को गंभीरता से लेकर समय के भीतर उनका गुणवत्तापूर्ण समाधान करें।
पहले विधानसभा और इसके ठीक बाद विधान परिषद चुनाव के चलते करीब तीन माह से भी अधिक समय से सूबे में जारी आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद शनिवार को तहसील सभागार में पहला संपूर्ण समाधान दिवस प्रचार प्रसार के अभाव में फीका रहा जिसमें महज 18 समस्याएं आईं, 1 समस्या शिकायत का समाधान मौके पर कर दिया गया। एडीएम पूनम निगम की अध्यक्षता और एएसपी असीम चैधरी की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस, राजस्व, बिजली, पालिका, जल संस्थान, आपूर्ति, खंड विकास कार्यालय समेत अन्य विभागों से संबंधित कुल 18 प्रार्थना पत्र आए जिसमें मात्र एक शिकायत ही मौके पर निस्तारित की जा सकी। शिकायतों के निस्तारण को लेकर आला अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारण में हीलाहवाली कतई न करें। निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्ता के साथ शिकायत का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराएं। इस दौरान एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार विदित कुमार, बीडीओ कोंच विपिन कुमार, नदीगांव गौरव कुमार, कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, थाना नदीगांव प्रभारी आलोक पाल, जेई विद्युत अमित साहू, आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button