कोंच

ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। एक विवाहित महिला ने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी संजय उर्फ कलू बाल्मीकि की पत्नी अभिलाषा उर्फ पिंकी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी और शादी में उसके पिता ने खूब सारा दान दहेज दिया था।शादी के कुछ माह बाद पति दहेज कम लाने का उलाहना देकर उसे प्रताड़ित करने लगा और इसी दरम्यान पति ने गांव की ही किसी महिला से अबैध सम्बन्ध स्थापित कर लिये।अभिलाषा ने प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती 15 अप्रैल को रात्रि में करीब 1 बजे पति ने सास ससुर के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट की और बड़े बेटे को जबरन अपने पास में रखकर छोटे बेटे समेत उसे घर से बाहर निकाल दिया।उक्त लोगों ने उसे धमकी दी कि पति को अगर तलाक नहीं दिया और पुलिस को कुछ भी बताया तो जान से मार देंगे जिसके बाद से वह ग्राम मडोरी थाना गोहन स्थित अपने मायके में रहने को मजबूर है।पीड़ित अभिलाषा ने उक्त मामले में कार्यवाही किये जाने की पुलिस से गुहार लगायी है।वहीं पुलिस फिलहाल घटना की जांच में संलग्न है।

Related Articles

Back to top button