कोंच

दर्जन भर गांवों में उपलवृश्टि से फसलों का बड़े स्तर पर नुकसान

0 लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि से हरी मटर की फसल को हुई छति
0 सपा प्रतिनिधि मंडल ने नुकसान की भरपाई हेतु एसडीएम को दिया ज्ञापन

कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र में गलन भरी सर्दी के बीच बीते करीब एक सप्ताह से लगातार रुक रुक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम हो रही बारिश से एक बार फिर किसानों पर संकट खड़ा हो गया है। साथ ही दर्जन गांवों में उपलवृश्टि से फसलों को बड़े स्तर पर नुकसान की संभावना जतायी जा रही है। फसलों के नुकसान के लिये तहसील से सर्वे टीम गांव भेजी जायेगी।
बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश व शनिवार की रात हुई ओलावृष्टि से हालांकि गेंहूं व सरसों की फसल को विशेष नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन सफेद व हरी मटर समेत मसूर की फसल को काफी छति पहुंची है। क्षेत्र के ग्राम दबकाई, असूपुरा, इटौरा, गेंदोली, बाबूपुरा, कुदारी, खजुरी, खुर्द कैलिया समेत आसपास के अन्य गांवों में हुई ओलावृष्टि से सफेद व हरी मटर की फसल को काफी छति पहुंची।हरी मटर की बोबाई के समय 8 हजार से लेकर 14 हजार रुपये तक की कीमत का मटर का बीज उधारध्कर्ज में खरीदने वाले किसानों ने सोचा था कि अच्छी पैदावार होने के बाद सारी आर्थिक समस्या दूर हो जायेगी लेकिन हर वर्ष दैवीय आपदा का सामना कर रहे अन्नदाताओं के सामने एक बार फिर आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। अन्नदाताओं की पीड़ा देख सपा माधोगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू ने रविवार को एसडीएम राजेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर नष्ट हुईं फसलों का सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने वालों में कोंच ब्लॉक अध्यक्ष आत्मप्रकाश पटेल समेत अन्य सपा नेता शामिल रहे। उधर, एसडीएम राजेश सिंह ने बताया कि उक्त गांव समेत करीब 10 गांवों में ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है जिसकी जांच हेतु राजस्व टीम भेजी जा रही है। कृषि विभाग की अलग टीम भी उक्त गांवों में सर्वे कर रही है जिसके बाद नुकसान का सही आकलन हो सकेगा और रिपोर्ट ऊपर प्रेषित की जायेगी।
फोटो परिचय—
कोंच क्षेत्र में गिरे ओले।

Related Articles

Back to top button