
कप्तान सिंह राजावत
रामपुरा जालौन। आज विकासखंड रामपुरा के परिसर में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा बिल संशोधन मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कुल 31 शिकायतें आई जिसमें 25शिकायत को तत्काल समाधान कियागयासही 11 शिकायतें मीटर खराब से संबंधित थी जिनमें 5 मीटर तत्काल बदल दिए गए हैं और बाकी बचे 6 में से 2शिकायत बिल रिवीजन 3मीटरकल बदल दिए जाएंगे शेष बची जो शिकायत में सात का संशोधन कर कर दिया गया है और दो शिकायतों का निस्तारण टेक्निकल खराबी के कारण नहीं हो सका उक्त कैंप में राजस्व वसूली ₹दो लाख कैश काउंटर पर जमा हुआ और जो सीएससी पर ऑनलाइन जमा हुआ समाचार लिखे जाने तक विवरण उपलब्ध नहीं है।
नवागंतुक अवर अभियंता रामकुमार सिंह ने जनता से अपील की अपने विधुत बिलों का भुगतान समय करे
विधुत चोरी न करें बेध संयोजन करवाए
उक्त मौके पर महेंद्र नाथ भारती अधिशाषी अभियंता उमाशंकर सिंह एसडीओ, राजकुमार सिंह जे ई, जितेंद्र टी जी 2, एवं संविदा कर्मी राहुल, वीरबाबू, अवधेश, गुलाब नंदूसंजू आदि स्टाफ मौजूद रहा।



