अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। दो मार्च को मुख्यालय स्थित पाश्र्वनाथ कालोनी से गायब हुये आजादपुरा निवासी एक बालक को पुलिस ने मध्य प्रदेश के जिला खण्डवा से सकुशल बरामद कर लिया है। हालांकि इस पूरे प्रकरण में एक व्यापारी व उसके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन लापता हुये बालक के मिलते ही पुलिस व व्यापारी ने राहत की सांस ली। एसपी निखिल पाठक ने बताया कि 2 मार्च को सीमा राजपूत पत्नी अजय सिंह ने शिकायत दर्ज करायी कि उसके पुत्र तनिष्क राजपूत को मोहल्ला महावीरपुरा बड़े जैन मंदिर के सामने निवासी अक्षय जैन के पुत्र के साथ आखिरी बार देखा गया था। उसके पुत्र पर निर्माणाधीन भवन से सामान चोरी का आरोप लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुये कोतवाली पुलिस ने अक्षय जैन के पुत्र के खिलाफ धारा 363 का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपहृत बालक की बरामदगी हेतु जनपदीय पुलिस की टीमों का गठन किया गया। क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलान्स कोतवाली ललितपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त आपरेशन में 10 अप्रैल 2022 को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुझे मेरे मुहल्ले के दो लड़के चोरी करने के लिए ले गये थे, मैं बाड़े के बाहर खड़ा था वो दोनों लड़के अन्दर गये थे तभी मुझे करन जैन ने पकड़ लिया था जिस कारण डर से मै घर से चला गया था उसके बाद लोडर पिकअप में बैठकर सागर पहुंचा था ।वहां से भोपाल और खंडवा बुआ के यहां पहुँचा।