जालौन

अखिल भारतीय व्यापार संगठन के तत्वावधान में व्यापारी सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। अखिल भारतीय व्यापार संगठन के तत्वावधान में चुंगी नंबर चार स्थित एक गेस्ट हाउस में व्यापारी सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संगठन की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की आर्थिक रीढ़ है। बिना व्यापार के कोई भी देश या प्रदेश प्रगति नहीं कर सकता। संगठन व्यापारियों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाए और उनके समाधान के लिए सतत प्रयासरत रहे। उन्होंने गोपालन को भी व्यवसाय के रूप में अपनाने की बात कही। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि व्यापारी वर्ग का योगदान केवल आर्थिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अहम है। कहा कि वह हमेशा व्यापारियों हित में उनके साथ खड़े हैं। किसी भी प्रकार से व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई समस्या हो व्यापारी उनसे संपर्क कर सकते हैं। सरकार भी व्यापारियों के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठा रही है। वक्ताओं ने व्यापारियों के हितों की रक्षा, बाजार में बढ़ रही समस्याओं, टैक्स व्यवस्था, सुरक्षा आदि विषयों पर भी विचार रखे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई और संगठन की नगर कार्यकारिणी के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, महामंत्री दीपू लाला पुरवार, कोषाध्यक्ष कोमल गुप्ता समेत पदाधिकारियों को क्षेत्रीय मंत्री अशोक राठौर और जिलाध्यक्ष श्यामजी गुप्ता ने विधिवत शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन पवन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, पुनीत मित्तल, रामशरण विश्वकर्मा, प्रेमदास गुप्ता, गिरीश गुप्ता, आशीष अग्रवाल, प्रेमकुमार गुप्ता, विवेक अग्रवाल, रामजी अग्रवाल, डॉ. नितिन मित्तल, महेंद्र पाटकार, संजू साहू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button