कोंच

पांचवे दिन भी गेंहूं खरीद केन्द्रों पर पसरा रहा सन्नाटा

कोंच(जालौन)। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों द्वारा उपज की गई गेंहूं की फसल खरीद हेतु बीती 1 अप्रैल से संचालित सरकारी खरीद केंद्रों पर लगातार पांचवें दिन सन्नाटा पसरा रहा और एक भी किसान अपना गेंहूं बेचने नहीं पहुंचा।
गेंहूं की खरीद किये जाने हेतु तहसील क्षेत्र में कुल 12 खरीद केंद्र निर्धारित किये गये हैं जहां सारी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर ली गईं हैं लेकिन अभी तक एक भी खरीद केन्द्र पर कोई भी किसान अपना गेंहूं बेचने नहीं पहुंचा है।मंगलवार को एसडीएम राजेश सिंह ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खरीद केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं और केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस वर्ष गेंहूं फसल की बुबाई कम क्षेत्रफल में होना बताया जा रहा है साथ ही अभी खेतों में अधिकांश रूप से थ्रेसिंग कार्य भी नहीं हो सका है जिससे खरीद केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।हालांकि कई किसानों ने गेंहूं बेचने के लिए अपना अपना पंजीकरण करा लिया है।
फोटो परिचय– निरीक्षण एसडीएम

Related Articles

Back to top button