0 आक्रोशित नागरिकों ने एसडीएम से लगाई गुहार
कोंच(जालौन)। इस समय समूचे नगर में सड़कों पर बह रही सीवर की गंदगी से नागरिक खासे परेशान और गुस्से में भरे हुए हैं। सालों पुरानी इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं होने के कारण यह समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। हालात यह बन गए हैं कि वाटर सप्लाई के मार्फत सीवर की यह गंदगी घरों के भीतर तक पहुंच रही है। इस समस्या को लेकर मंगलवार को मोहल्ला सुभाष नगर निवासी तमाम नागरिकों ने एसडीएम राजेश सिंह से भी शिकायत कर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।
नगर में ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां सीवर की गंदगी रोड पर न बह रही हो। इस विकट समस्या ने नागरिकों को परेशान करके रख दिया है। नागरिकों ने बताया कि उन्होंने दर्जनों बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग के साथ साथ प्रशासन से भी की है, इसके बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। यह सीवर समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है। सुभाषनगर के कुलदीप सोनी, कृष्णकांत तिवारी, श्रीनारायण दीक्षित, सुनील दुवे आदि ने मंगलवार को एसडीएम के यहां एक बार फिर शिकायत करते हुए कहा कि पानी की सप्लाई के साथ सीवर की गंदगी उनके घरों में पहुंच रही है जिसके चलते उन्हें हैंडपंपों के सहारे अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करना पड़ता है। इधर, इसी मुहल्ले में पं. राम स्वरूप रावत स्कूल के पास सीवर चैंबर बुरी तरह उफना रहा है जिससे रोड पर बह रही गंदगी लोगों के जूता चप्पलों के साथ घरों में पहुंच रही है। मेन रोड पर अधिकांश जगह सीवर का यही आलम है। पटेल नगर में डॉ. बलराम के पास, तिलकनगर में सिद्धेश्वर मंदिर के पास भी सीवर सड़कों पर है। वहीं एसडीएम ने जल संस्थान के अवर अभियंता को कड़े शब्दों में समस्या का जल्द निदान करने की चेतावनी दी है।

