कोंच

लापता हुआ जीनियस, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

कोंच(जालौन)। जीनियस नाम के एक किशोर के लापता हो जाने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। 27-बी4 जापलिंग रोड लखनऊ निवासी व हाल निवासी रामकुंड कॉलनी कोंच गंगासिंह पुत्र रामसिंह ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते रोज सोमवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे उसका 11 वर्षीय पुत्र जीनियस घर के समीप महामाई मंदिर से अचानक लापता हो गया और काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल सका है।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जीनियस की तलाश तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button