उरई

परियोजना अधिकारी डूडा ने स्वरोजगार योजना के तहत किया साक्षात्कार

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। परियोजना अधिकारी डूडा अखिलेश चंद्र तिवारी ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वःरोजगार योजना के अन्तर्गत डूडा कार्यालय में 73 लाभार्थियों द्वारा भरे गये ऋण आवेदन पत्रों का साक्षात्कार किया गया जिसमें परियोजना अधिकारी डूडा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक उरई, शाखा प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक की उपस्थिति आवेदन कर्ताओं का साक्षात्कार किया गया जिसमें 57 लाभार्थी उपस्थित रहे एवं 16 अनुपस्थित रहे, कमेटी द्वारा 31 लाभार्थियों को भिन्न भिन्न कारणों से रिजेक्ट करते हुए 26 लाभार्थी पात्र पाये गये । उक्त आवेदन पत्रों को बैंकों के माध्यम से अधिकतम 2.00 लाख रूपये प्रति लाभार्थी को ऋण दिलाकर उक्त योजना से लाभान्वित कराया जायेगा । आवेदन पत्रों को बैंक में एक दो दिवस में मूल रूप से प्रेषित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button