
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। घर के कमरे का ताला तोड़कर चोर सोने चांदी के जेवर व नकदी से भरा बक्सा ले गए। जिसमें लगभग 12 तोला सोने जेवर व लगभग आधा किग्रा चांदी के जेवर समेत डेढ लाख रुपये नकद रखे थे। गृहस्वामी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी संतराम राठौर ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात वह परिवार समेत एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरे में बक्से के अंदर सोने चांदी के जेवर व नकदी रखी थी। रात में किसी समय अज्ञात चोर छत से चढ़कर घर में घुस आए चोरों ने जिस कमरे में उनका बेटा सो रहा था उसकी बाहर से कुंडी लगा दी और दूसरे कमरे का ताला ातेड़कर उसके अंदर घुस गए। चोरों ने अलमारी और अटैची को खोलकर देखा लेकिन उसमें कपड़े और कुछ सामान रखा था। इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके बाद चोर जिस बक्से में जेवर और नकदी रखी थी उस बक्से को चोरी कर ले गए। गृहस्वामी ने बताया कि बक्से में पांच तोला वजन के दो सोने के हार, एक जंजीर एक तोला, छह अंगूठी दो तोला वजन, दो तोला वजन की चार चूड़ी, चांदी की पायल वजन 250 ग्राम, कमरपेटी वजन 200 ग्राम व तोड़िया के अलावा लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद रखे थे। गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। साथ ही पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो उचित होगा कारर्रवाई की जाएगी।