
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। जनपद में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। कहीं रिमझिम फुहारें तो कहीं झमाझम बारिश ने लोगों के लिए आवाजाही तक को मुश्किल बना दिया है। मौसम में आई इस अचानक बदलाव से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर लोग जरूरी कामों के लिए परेशान भी हुए हैं।
तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कच्चे रास्तों और गलियों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कीचड़ और फिसलन के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूल जाने वाले बच्चों को कठिनाई हो रही है, वहीं खेतों की ओर जाने वाले किसान भी फिसलन और रास्तों में पानी भरने से परेशान नजर आए। कई स्थानों पर नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। कुछ गांवों में घरों के बाहर और गलियों में जलभराव होने से लोगों को अपने ही घरों में कैद होकर रहना पड़ रहा है। नगर क्षेत्र में भी बारिश का असर व्यापार पर स्पष्ट रूप से देखा गया। अधिकांश बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश दुकानदार ग्राहक न आने की वजह से खाली बैठे नजर आए। केवल छाते और रेनकोट बेचने वाले दुकानों पर थोड़ी चहल-पहल देखने को मिली। दुकानदारों के अनुसार बारिश के चलते लोग केवल जरूरी सामान की खरीदारी के लिए ही घर से निकल रहे हैं। कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की बिक्री लगभग ठप हो गई है।



