
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सावन के चौथे सोमवार को श्रीवीर हनुमान बालाजी मंदिर पैट्रोल पंप से तीसरी बार कांवड़ व कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या भक्तों ने भाग लिया। बारिश के बीच डीजे में बज रहे भजनों की धुन पर भक्त झूमते नाचते आगे चल रहे थे। कावड़ियों का जगह जगह स्वागत हुआ।
सोमवार की सुबह से हो रही बारिश के कारण मौसम खराब था। खराब मौसम ने भी भक्तों को रोक नहीं पाया। सुबह से भक्त उरई मार्ग स्थित पैट्रोल पम्प के श्रीवीर हनुमान बालाजी मंदिर से सावन के चौथे सोमवार को कलश व कावड़ यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से शुरू हुई यात्रा देवनगर चौराहे से कोतवाली के सामने काली माता मंदिर, सरस्वती माता मंदिर के बाद तहसील मार्ग होते हुए बड़ी माता, द्वारिकाधीश मंदिर छोटी माता मंदिर होते हुए चुर्खीबाल में स्थित श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर कर समापन हुआ। नगर में तीसरी बार निकाली गई कांवड़ यात्रा में डीजे पर बज रहे भगवान शिव शंकर के भजनों पर भक्त नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे। कार्यक्रम के आयोजक महेश ककईया के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा में नगर के विभिन्न मोहल्लों के श्रृद्धालु भक्त बड़ी संख्या में सम्मलित हुए औरा हर हर महादेव, हर हर शम्भु के जयकारे लगा रहे थे। इस मौके पर महेश महाराज भिटारा, विनोद कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, महेशचंद्र, आशुतोष, धर्मेंद्र दीवौलिया, ललित शुक्ला, गांधी दीवौलिया, देवीदास, वाचस्पति मिश्रा, अन्नी मित्तल, श्यामजी गुप्ता, वाचस्पति मिश्रा, योगेंद्र राठौर, शशिकांत वर्मा, शुभम गुप्ता, आशुतोष ककईया, रुचि, रागिनी, किरण, सुनीता, ममता, आरती समेत बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।