
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। आम रास्ते पर अतिक्रमण करने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम तातरपुर निवासी मलखान सिंह, हरीराम आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले के आम रास्ते पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया। उन्होंने रास्ते में मिट्टी और ईंट डालकर कब्जा कर लिया है। ऐसे में लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। इतना ही नहीं यदि कृषि यंत्र ले जाने हों तो नहीं निकाल पाते हैं। यदि अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए कहते हैं तो वह झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से जनहित में आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है।