
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गोशाला में चारे भूसे का एक माह से भुगतान नहीं हुआ है। प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर भूसे का भुगतान कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम गायर की प्रधान माया देवी ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव के अन्ना पशु तो उनकी गोशाला में थे ही अब उनके गांव की गोशाला में रूरा जती गांव के अन्ना पशु भी बंद कर दिए गए हैं। जबकि उन्हें पिछले 35 दिनों से चारा और भूसे का भुगतान नहीं मिला है। इससे गोशाला के संचालन में दिक्कत हो रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके पिछला भुगतान कराया जाए। एसडीएम ने एडीओ पंचायत को भुगतान के निर्देश दिए हैं।