सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। नोडल प्रधानाचार्य जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई उ०प्र० कौशल विकास मिशन ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उरई में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत व्यवसायिक सेक्टर आई०टी० में डोमेस्टिक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर कोर्स में प्रशिक्षण प्रारम्भ होने जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च, 2021 तक अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एवं चार फोटो कार्यालय में जमा कर निशुल्क प्रशिक्षण व रोजगार प्राप्त कर सकते है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में एस०सी० बी०पी०एल० कार्ड एवं बी०ओ०सी०डब्ल्यू० ( श्रम विभाग में पंजीकृत) कार्ड धारकों एवं उनके अश्रितों को वरीयता प्रदान की जायेगी, इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।