जालौन

हाईटेंशन लाईन में फाल्ट होने से 5 किसानों की फसलें जलकर हुई राख

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। तहसील क्षेत्र के मौजा अम्मरगढ़ में जर्जर हाईटेंशन लाईन में फाल्ट होने से निकली चिंगारी के चलते 5 किसानों के खेत में कटी पड़ी गेंहू व सरसों की फसल जलकर राख हुई। आग में लगभग 15 बीघा फसल जलकर राख हुई।
तहसील क्षेत्र के मौजा अम्मरगढ़ में मंगलवार की दोपहर अचानक से खेत के ऊपर से निकली जर्जर हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। फाल्ट से निकली चिंगारी से नीचे खेतों में कटी पड़ी फसल में आग लग गई। गाटा संख्या 223 भगवत सिंह निवासी अम्मरगढ़ की गेंहू की फसल, 209 हरिओम सिकरीराजा की मटर व लाही की फसल, 204 सूबेदार, सोमवती व महताब सिंह क्यामदी की गेंहू की फसल, विजय, परमसुख और रामप्रकाश निवासी सिकरीराजा के भूसे में आग लग गई। आग लगते ही खेत पर काम कर रहे किसानों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल को दी। मौके पर पहुंची दमकल ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान किसानों का लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। किसान भगवत सिंह, हरिओम आदि ने बताया कि जर्जर हाईटेंशन लाइन की सूचना उन्होंने कई बार बिजली विभाग को दी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली विभाग की लापरवाही से इतना बड़ा नुकसान हुआ है। इस संदर्भ में लेखपाल अभय कुमार ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर जांच की है। किसानों को हुए नुकसान की जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई है।
फोटो परिचय– फसल जलकर हुई राख

Related Articles

Back to top button