0 86 प्राथमिक, 56 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मिला बजट
0 बीईओ बोले करायेंगे मामले की जांच
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को खेल के लिए खेल सामग्री खरीदी जा रही है। इसके लिए स्कूलों में सरकार द्वारा बजट उपलब्ध कराया गया है। मौके का फायदा उठाकर एक शिक्षक खेल किट की बिक्री स्कूलों में कर रहा है।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में खेल प्रोत्साहन के सरकार प्रयास कर रही है। बच्चों के खेल सामग्री खरीदने के लिए बजट उपलब्ध कराया गया है। विकास खंड के 86 प्राथमिक स्कूलों तथा 56 उच्च प्राथमिक स्कूलों को खेल सामग्री खरीदने के लिए धन उपलब्ध कराया जा चुका है। प्राथमिक स्कूल में खेल सामग्री खरीदने के लिए 5 हजार तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों में 10 हजार रूपए का बजट आया है। ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश चल रहा है। 25 दिसंबर से चल रहे शीतकालीन अवकाश के दौरान नगर में संचालित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जब्बार अपने पुत्र के नाम बनी फर्म पर सरकारी स्कूलों में खेल किट बेच रहे हैं। सरकारी सेवा में रहकर शिक्षक खुले आम व्यापार कर रहा है। इसके पहले वह स्कूलों में जूता, मोजा व ड्रेस की बिक्री करते थे। शिक्षा विभाग में अपनी पकड़ के चलते बेरोकटोक वह अपना व्यापार कर रहे हैं तथा विभाग के अधिकारियों को उनका कमीशन दे रहे हैं। कमीशन देने के कारण शिक्षक पर विभागीय सहानुभूति बनी हुई है। बीईओ अमर सिंह ने बताया कि वह पूर्व में निलम्बित हुए थे निलंबन के बाद बहाली के साथ उनका स्थानांतरण कुठौंद कर दिया गया है। मामले की जांच करायी जायेगी।