जालौन

खाद के गड्ढों पर अतिक्रमण कर बनाए पक्के मकान

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। खाद के गड्ढों पर अतिक्रमण कर पक्के मकान का निर्माण करने एवं शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवई न होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अवैध अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सिरसा कलार प्रधान दृगपाल सिंह, लल्लन सिंह, अजाज खां, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, चरन सिंह, महेंद्र कुमार, रामनरायण, रामशंकर, रामप्रकाश राठौर, शिवनारायण, बृजमोहन, विनीत कुमार, शिवम ठाकुर, विकास भास्कर, जसमंत, राजकिशोर आदि ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके गांव में गाटा संख्या 632 रकवा 0.162 हेक्टेयर का कुछ हिस्सा आबादी एवं कुछ हिस्सा खाद के गड्ढों के रूप में अभिलेखों में दर्ज है। जिसमें ग्रामीण दशकों से कूिड़ा आदि डालते आ रहे हैं। लेकिन गांव के ही दबंग मोनू कुमार ने खाद के गड्ढों वाले हिस्से पर दबंगई के बल पर अतिक्रमण कर लिया और उस पर पक्के मकान का निर्माण करा लिया। प्रशासन से बचने के लिए घर के ऊपर भाजपा का झंडा लगा लिया है। मकान बनते समय भी ग्रामीणों ने कई बार तहसीलदार, एसडीएम व डीएम से शिकायत की। जांच के लिए लेखपाल आदि भी पहुंचे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला बल्कि आतिक्रमणकारी लगातार अतिक्रमण करता चला आ रहा है। अतिक्रमण के चलते ग्रामीण परेशान हैं। अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि खाद के गड्ढों पर किए गए अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटवाया जाए। ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो।

Related Articles

Back to top button