
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अलग अलग बैंक खातों से 25000 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी मोसिन अली ने पुलिस को बताया कि उसका एक बैंक खाता फेडरल बैंक और दूसरा खाता इंडसइंड बैंक मंे है। उसके फेडरल बैंक के खाते से दिनांक दो जून को अज्ञात र्व्यिक्त ने 20000 रुपये निकाल लिए। अगले दिन तीन जून को उसके इंडसइंड बैंक खाते से 5000 रुपये निकाल लिए गए। जब उसके मोबाइल पर रुपये निकाले जाने से संबंधित मैसेज आया तब उसे इसकी जानकारी हुई। उसने बैंक में शिकायत की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जबकि इन दोनों दिन उसने कोई लेन देन नहीं किया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।