सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अभियान एवं एएसपी एवं क्षेत्राधिकारी जालौन और थाना प्रभारी कुठौंद रमेश चंद्र मिश्रा को उस दौरान शनगढ़ बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 16 किलो गांजा की खेप बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश कुरील, उप निरीक्षक बलराम शर्मा, उप निरीक्षक ओमकार तिवारी पुलिस टीम के साथ अपराध रोकथाम अभियान के तहत मंगलवार को करीब 10 बजे शनगढ़ मोड़ बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें एक संदिग्ध वैगन आर कार दिखाई दी कार को रोककर जब उसकी चेकिंग की गई तो उसने दो लोग अजय पाल उर्फ पप्पू राठौर पुत्र सत्तू प्रसाद निवासी औरैया लल्लू पांडे पत्र कमल किशोर पांडे निवासी पढीन औरैया को 16 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा उसके बाद उन्हें थाना कुठौंद में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई दिनेश कुरील, एसआई बलराम शर्मा, एसआई ओंकार तिवारी, हेड कांस्टेबल मोहम्मद नयूम, रामू गुर्जर, बिल्लू राना, रंजीत, विवेक राजपूत, भानु प्रताप शामिल रहे।