जालौन

खलिहान की जमीन से जेसीबी से मिट्टी खुदाई बनी चर्चा का विषय

0 बीडीओ बोले फोटो आ चुकी है करायेंगे मामले की जांच

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विकास खंड के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में खलिहान की जमीन मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई हो रही है। खलिहान की जगह से मिट्टी निकाल कर ट्रैक्टर से ले जायी जा रही है। खलिहान की जगह से मिट्टी उठाने के बाद ग्रामीण में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सरकार कोरोना काल में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए मशीन से काम कराने पर रोक लगायी गयी है जिससे जाबकार्ड धारकों को काम मिल सके। इसके बाद भी प्रधान मनमानी पर उतारू है। विकास खंड के ग्राम कुठोंदा बुजुर्ग में गाटा संख्या 457 खलिहान की जगह है। मंगलवार की सुबह इस जगह पर अचानक जेसीबी मशीन पहुंच गयी तथा खलिहान की जगह पर मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी। इसके साथ ट्रेक्टर से मिट्टी की ढुलाई शुरू हो गयी। जब ग्रामीणों ने मिट्टी खुदाई होने के सचिव से बात करनी चाहिए तो सचिव ने फोन नहीं उठाया। खलिहान की जगह से मिट्टी उठाने व बिक्री करने की चर्चा गांव में होने लगी। ग्रामीण सचिव व प्रधान पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि सचिव व प्रधान की मिली भगत से एक तो खलिहान की जगह से मशीन से मिट्टी उठाई जा रही ऊपर से उसकी बिक्री की जा रही है। जब इस संदर्भ में बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास फोटो आयी है वह जांच करा रहे हैं जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button