जालौन

60 दिनों पूर्व खोदी सीसी सड़क फिर भी नहीं डाली गयी पाइप लाइन

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। पानी की पाइपलाइन डालने के लिए नगर में कई स्थानों पर ठेकेदार ने सीसी सड़क खोद कर डाल दी है। 2 माह से खुदी पड़ी सड़क के कारण राहगीरों के साथ आसपास के लोगों को दिक्कत हो रही है।
फुटकर सब्जी मंडी में चित्रगुप्त जी के मंदिर के पास से सभासद विनय श्रीवास्तव के घर के पास तक जल संस्थान की पड़ी पाइपलाइन खराब हो गयी थी। पेयजलापूर्ति के लिए इस मार्ग नयी पाइपलाइन डाली जानी है। पाइपलाइन डालने के लिए ठेकेदार ने इस मार्ग की सी सी सड़क को बीच में काट दिया। सीसी मार्ग को बीच में उखाड़ देने तथा उसके मलवे के रास्ते में पड़े रहने तथा कीचड़ के कारण यहां से निकलने वालों को दिक्कत हो रही है। उखड़ी पड़ी सड़क के कारण वाहन चालकों के साथ पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कमोवेश यहीं हाल पुरानी नझाई का जहां पर पाइपलाइन डालने के बाद विभाग इनकी मरम्मत कराना भूल गया है। 2 माह से ज्यादा समय बीत चुका सड़क को उखाड़े हुए इसके बाद भी इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है जिसके कारण पैदल व वाहन चालकों को इन रास्तों से निकलना मुश्किल है। मोहल्लावासी गोपेश्वर, अनिल वर्मा, कन्हैया, दिनेश गुप्ता, मनीष कुमार, अरविंद कुमार ने जिलाधिकारी से मांग की आम रास्ते में उखड़ी पड़ी सड़क की मरम्मत करा दी जाय जिससे आवागमन सुचारू हो सके।
फोटो परिचय—
ठेकेदार द्वारा खोदी गयी सीसी सड़क।

Related Articles

Back to top button