ललितपुर

नाली में गिरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल,पानी की पाइप लाइन के लिए खोदी गई नाली से आए दिन हो रहे हादसे

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। थाना गिरार के ग्राम खुटगुंवा में एक बाइक सवार युवक नाली में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हर घर जल योजना के तहत बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन के लिए खोदी गई नाली। उसी में बाइक सहित गिरा युवक। आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा ले गए जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

खुटगुवां निवासी मुकेश पुत्र दरऊ (32) किसी कार्य से गिरार गया था। वापस लौटते समय खुटगुवां के नजदीक पानी के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन के लिए खोदी जा रही नाली में उसकी बाइक बेकाबू होकर गिर गई, जिससे वह बाइक समेत गिर गया। घायल होकर अचेत हो गया। राहगीरों ने उसे अचेत अवस्था मे गिरा हुआ देखा तो उसको पहचान कर उसके परिजनों को फोन से सूचित कर हादसे की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले गए। जहां से प्राथमिक उचार के बाद उसे जिला अस्पताल ललितपुर रेफर कर दिया। बताया गया की उक्त बाइक चालक शराब के नशे में था, जिससे हादसे का शिकार हो गया।

 

पेयजल के लिए खोदी गई नाली बन रही जी का जंजाल

 

हर घर जल योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड मडावरा के क्षेत्र के गांवों में प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से बिछाई जा रही पाइप लाइन के लिए नाली खोदी जा रही है। गड्ढे लोगों के जी का जंजाल बन गया है। ठेकेदारों द्वारा नाली खोदकर खुला छोड़ने से आए दिन दुर्घटनाओं के मामले आ रहे हैं। इस घटना की भी मुख्य वजह खुली नाली रही जिससे युवक बरी तरह से घायल हो गया।

Related Articles

Back to top button