कुठौंद (जालौन)। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बीते दिनों कुठौंद कस्बा स्थित किराना स्टोर की दुकान पर चोर द्वारा चोरी की गई थी। जिसकी सूचना किराना स्टोर मालिक तथा तिरुपति ज्वेलर्स मालिक द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक को दी गई थी जिसे थाना पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ मुखबिर के सहयोग से मुखबिर द्वारा मिली सूचना के अनुसार वावली रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को धर दबोचा जिससे पंूछतांछ करने पर युवक के द्वारा बताया गया कि मेरा नाम जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी बाबूपुरा की तलाशी लेने के बाद अभियुक्त के पास 8 हजार रुपए मौके पर निकले। जिसे थाना हाजा में ले आकर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 46/2022 धारा 380, 411 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम उप निरीक्षक दिनेश कुरील, कांस्टेबल अवनीत कुमार, मनोज कुमार आदि ने गिरफ्तार किया और जेल भेजा गया।
फोटो परिचय—
पुलिस की गिरफ्त में फंसा चोर।