अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। तेज रफ्तार लोडर गाड़ी ने बाइक में टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
कुठौंद से डेयरी में लगी लोडर गाड़ी गांवों में दूध एकत्र करने जाती है। गांवों से दूध एकत्र कर गाड़ी वापस कुठौंद जाती है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे लोडर गाड़ी लौना गांव में दूध एकत्र कर छानी गांव जा रही थी। तेज रफ्तार गाड़ी जैसे ही छानी मोड़ के पास पहुंची तो सामने आ रहे बाइक सवार को देखकर चालक अपना संतुलन खो बैठा और लोडर गाड़ी सीधे बाइक सवार से जा टकराई। हादसे में हरदोई गूजर की ओर से आ रहा बाइक चालक रामपाल (35) निवासी कैलिया गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से निकल रहे राहगीरों ने लोडर व लोडर चालक को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं, घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।