कुठौंद

टप्पेबाजों के हांैसले बुलंद दिनदहाड़े दो दुकानों पर की टप्पेबाजी

0 पहली दुकान से 50 हजार, दूसरी दुकान से 60 हजार के जेवरात किये पार

कुठौंद (जालौन)। कस्बा कुठौंद में टप्पेबाजों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े दो दुकानदारों को 1 लाख 10 हजार का चूना लगाकर सुरक्षित भाग जाने में सफल हो गये। हालांकि टप्पेबाज की करतूत की सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गयी। घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों ने कुठौंद थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी जिस पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी थी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ टप्पेबाजों की गर्दन तक नहीं पहुंच पाये थे।
मिली जानकारी के अनुसार कुठौंद कस्बे में शुक्रवार को पेट्रोप पंप के सामने राठौर किराना स्टोर पर दोपहर 3ः30 बजे दुकानदार अवतार सिंह को अपनी बातों में उलझाकर दुकान से इधर उधर कर दिया और टप्पेबाज ने गोलक में रखें हुए 60 हजार रुपए पार कर भाग जाने में सफल हो गयी। इसी प्रकार से दूसरी घटना को कुठौंद के माधौगढ़ रोड स्थित तिरुपति ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे टप्पेबाज ने वहां पर करीब 50 हजार रुपये कीमत के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। जब दोनों दुकानदारों को इस बात का एहसास हुआ कि वह टप्पेबाजी के शिकार हो गयी तो फिर उन्होंने सीसीटीवी फुटैज खंगाजा तो उसमें एक टप्पेबाज की तस्वीर भी कैद हो गयी। बाद में पीड़ित दुकानदार सीसीटीवी फुटेज के साथ तहरीर लेकर कुठौंद थाने में पहुंचे जहां पर उन्होंने थानाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा को घटना की तहरीर दी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने तत्काल एक्शन लेते हुए हलका इंचार्ज दिनेश कुरील और कोबरा सिपाहियों को मौके पर भेजकर दुकानदारों से जानकारी ली और व्यापारियों कार्रवाई का आश्वासन देते हुए टप्पेबाज की तलाश शुरू कर दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस टप्पेबाज की पहचान नहीं कर पायी थी। उल्लेखनीय हो कि इसी तरह से कुछ समय पहले एक महिला को भी टप्पेबाजों ने अपना शिकार बनाते हुये उसका मंगलसूत्र व कान के सोने के बाला लेकर रफूचक्कर हो गये थे। थाना पुलिस उक्त मामले का भी अभी तक खुलासा नहीं कर पायी है। टप्पेबाज गिरोह की सक्रियता से कस्बे के दुकानदार अब अपनी सुरक्षा स्वयं ही करने पर विचार करने लगे हैं।
फोटो परिचय—
सीसीटीवी में कैद हुई टप्पेबाज की फोटो।

Related Articles

Back to top button