सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सघन मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम-4.0 जनपद जालौन के सभी ब्लाकों में तीन चरणों में क्रमशः 7 मार्च 2022, 4 अप्रैल 2022 एवं 2 मई 2022 को आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीकाकरण सें किसी कारण से छूटे हुये लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है। सर्वे के पश्चात प्राप्त आंकड़े से 0 से 2 वर्ष के छूटे हुये कुल 2947 बच्चे एवं छूटी हुई 742 गर्भवती माताओं को 1711 टीकाकरण सत्रांे के माध्यम से अच्छादित किया जाना है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ब्लाको से माईक्रोप्लान प्राप्त कर लिया गया है एवं आईईसी प्रिंट कराकर वितरित कर दी गई है। रिक्त उपकेन्द्रों में टीम बनाकर कार्य कराया जायेगा।