उरई

लोक अदालत की सफलता हेतु अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 12 मार्च 2022 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के निर्देशन में स्वास्थ्य, जिला कार्यक्रम, जलकल, सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहाकि उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रतिदिन जन-जन तक प्रचार-प्रसार हेतु आशाबहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोस्टर, पैम्पलेट्स जनसामान्य में वितरित करवायें जाये एवं वैवाहिक विवादों के निस्तारण हेतु आगामी प्री-लिटिगेशन लोक अदालत के संबंध में की जानकारी भी दें। उपस्थित समस्त अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी एनडी शर्मा, अधिशाषी अधिकारी जल संस्थान से प्रवीण कुमार यादव, अपर सूचना अधिकारी पंकज कुमार एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button