उरई

उरई से भिण्ड जा रही प्राइवेट बस पलटी, चार यात्री घायल

0 कमसेरा श्रमदान के समीप घटित हुई घटना
0 बस में सवार अन्य सभी यात्री मामूली रूप से हुये चुटहल

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। उरई से भिण्ड जा रही एक प्राइवेट बस जैसे ही रेढ़र थाना क्षेत्र के कमसेरा श्रमदान पर पहुंची तभी बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में जाकर पलट गयी। बस के पलटते ही उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मचनी शुरू हो गयी जिनकी आवाज सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने बस में फंसी सवारियों को बमुश्किल बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि बस में सवार चार यात्री घायल हुये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य किसी भी सवारी को चोटें नहीं आयी थी।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह उरई से भिंड मध्यप्रदेश जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर कमसेरा श्रमदान के समीप सड़क किनारे खंदक में जाकर पलट गयी। बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार शुरू हो गयी। गनीमत यह रही कि आसपास के ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से खंदक में पलटी बस से सभी सवारियों को सकुशल सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हो गये। बताया जाता है कि प्राइवेट बस में दो दर्जन से अधिक सवारियां बैठी हुयी थी लेकिन गनीमत यह रही कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद केवल चार यात्रियों को चोटें आयी जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आयी। इक्का दुक्का सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आयी थी जिससे उन्होंने उपचार कराना भी जरूरी नहीं समझा। बाद में सभी सवारियां दूसरे वाहनों में सवार होकर अपने गंतव्य स्थानों के लिये रवाना हो गयी।
फोटो परिचय—-
खंदक में पड़ी बस से सवारियों को निकालते ग्रामीण।

Related Articles

Back to top button