जालौन

विवाहिता घर से नक़दी ज़ेवर लेकर फ़रार पति पुलिस के शरण में

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन । घर में अकेली पत्नी दो दिन पूर्व जेवर व नगदी लेकर लापता हुई। पति जब घर लौटा तो पत्नी नहीं मिली। जिसके बाद पति ने कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुबरा निवासी गजराज ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग 9 पूर्व हुई थी। शादी के बाद परिवार के साथ कुछ उलझन थी तो वह पत्नी के साथ घर से अलग रह रहा था। दो दिन पूर्व वह किसी काम के चलते कानपुर गया था। घर पर पत्नी निधि अकेली थी। शुक्रवार को वह घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। घर में रखे जेवर और 20 हजार रुपये नगद भी नहीं थी। पत्नी के मायके और अन्य सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी पत्नी का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पति ने पत्नी की सकुशल बरामदगी के लिए कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button