अभय प्रताप सिंह
ललितपुर के मड़ावरा में बुधवार को श्रीमती सावित्री देवी घनश्यामदास रावत मेमोरियल चिकित्सालय मड़ावरा में निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों दिव्यांगजनों का परीक्षण करते हुये उन्हें आवश्यक सहायक उपकरणों हेतु नापजोख की गयी। अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा आयोजित 41वें विराट दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पांडेय द्वारा फीता काटकर एवं संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन का किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से तरुण मित्र परिषद गत 47 वर्षों से निरन्तर समाज कल्याण कार्यों में संलग्न है जो प्रशंसनीय है।