जालौन

कायस्थों के संगठन चित्रगुप्त समिति की बैठक हुई सम्पन्न

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर के कायस्थों के संगठन चित्रगुप्त समिति की बैठक दवगरान में दिलीप श्रीवास्तव के आवास पर अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन को मजबूत करने तथा नगर के कायस्थों को जोड़ने पर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि समिति का नया रजिस्ट्रेशन हो गया है तथा उसका प्रमाणपत्र आ गया है। अब संगठन को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में हर कायस्थ के घर तक पहुंचाने के लिए काम करना है। हर कायस्थ परिवार को समिति जोड़ने के साथ घर घर कुल देवता की फोटो, आरती, कलम दवात पहुंचाने के साथ समाज के लोगों का सहयोग करना है। उन्होंने समिति द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को हर परिवार तक पहुंचाना है। समिति समाज के होनहार छात्र छात्राओं के सम्मान के साथ समाज के निर्धन व बेसहारा बच्चों को भी आगे बढ़ाने में सहयोग किया जायेगा। इस मौके अरविंद श्रीवास्तव, महेन्द्र निगम, मृत्युंजय श्रीवास्तव, विजय कुमार निगम, दिलीप श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, सुशील कुमार, विकास, अनुराग, आशीष,पवन आदि कायस्थ बंधू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button